Happy Birthday Shayari in Hindi 2022| हैप्पी बर्थडे रोमांटिक शायरी इन हिंदी
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
यहे दिल से हमने पैगाम भेजा है.
मारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं.
यही दुआ करता हूँ खुद से,
आपकी जिंदिगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हज़ारो खुशियां,
चाहे उनमें शामिल हम न हो.
HAPPY BIRTHDAY
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
देने वाला हज़ार खुशिया दे आपको.
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका.
तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ,ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ,अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ,और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ.
0 Comments